ITC March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में आईटीसी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 19807.88 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 5190.71 करोड़ रुपये से 281.6 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 285 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19727.37 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 5120.55 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 20376.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 18561.59 करोड़ रुपये था।