ITD Cementation India share Price: आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के शेयरों में आज, 20 सितंबर को 17 फीसदी से अधिक की भारी तेजी देखी गई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाला अदाणी ग्रुप (Adani Group) इस कंपनी की 46.64% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है। इस हिस्सेदारी को कंपनी के प्रमोटर से खरीदा जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ITD सीमेंटेशन का शेयर 555 रुपये तक पहुंच गया। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी 1.7% की बढ़त के साथ 2,977.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।