Get App

ITI के शेयर में लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी, कीमत ने 20% तेजी के साथ हिट किया अपर प्राइस बैंड

ITI Share Price: कंपनी, संचार मंत्रालय के टेलिकम्युनिकेशंस विभाग के तहत आती है। यह टेलिकम्युनिकेशंस की मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विसिंग में विशेषज्ञता रखती है। कई रणनीतिक सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स में ITI की भागीदारी ने इसकी बाजार उपस्थिति को और मजबूत किया है

Ritika Singhअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 4:17 PM
ITI के शेयर में लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी, कीमत ने 20% तेजी के साथ हिट किया अपर प्राइस बैंड
धड़ाधड़ हो रही खरीद से ITI का मार्केट कैप 52,400 करोड़ रुपये हो गया है।

ITI Stock Price: टेलिकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर की सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड के शेयर में 6 जनवरी को लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में बंपर खरीद देखने को मिली। इंट्राडे के दौरान बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत तक उछलकर अपर प्राइस बैंड 548.70 रुपये को हिट कर गया, लेकिन सर्किट नहीं लगा। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 473.10 रुपये पर ओपन हुआ।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 19 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 545.80 रुपये पर सेटल हुआ।शुक्रवार, 3 जनवरी के सेशन में ITI के शेयर में 20 प्रतिशत की जबर्दस्त तेजी आई थी और 457.25 रुपये पर अपर सर्किट लगा था। धड़ाधड़ हो रही खरीद से कंपनी का मार्केट कैप 52,400 करोड़ रुपये हो गया है।

ITI के शेयर में उछाल की एक अहम वजह निवेशकों का बढ़ता भरोसा है, जिसे सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दिए जाने और टेलिकम्युनिकेशंस इक्विपमेंट की बढ़ती मांग से बल मिला है। कई रणनीतिक सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स में ITI की भागीदारी ने इसकी बाजार उपस्थिति को और मजबूत किया है।

3 महीनों में ITI शेयर 118 प्रतिशत मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें