भारतीय शेयर बाजार एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। एक ऐसा चरण जहां इंडेक्स के रुझानों पर भरोसे करने के बजाय समझदारी से शेयर चुनना कहीं अधिक मायने रखता है। मशहूर मिडकैप फंड मैनेजर पंकज टिबरेवाल की ओर से शुरू की गई अल्टरनेट इनवेस्टमेंट फर्म, IKIGAI ने अपनी हालिया तिमाही रिपोर्ट में ये बातें कही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार अब बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों के एक छोटे समूह से चल रहा है, जबकि बाकी अधिकतर शेयर संघर्ष कर रहे हैं।
