Get App

Jane Street मार्केट मैनिपुलेशन के सेबी के आरोपों को चैलेंज करेगी, जानिए अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म ने क्या कहा है

SEBI ने 3 जुलाई को Jane Street पर अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया था। इसका मतलब है कि जेन स्ट्रीट और इससे जुड़ी कंपनियां इंडियन मार्केट्स में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगी। सेबी ने गलत तरीके से इंडियन मार्केट्स में जेन स्ट्रीट को हुई 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई को भी जब्त कर लिया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 12:46 PM
Jane Street मार्केट मैनिपुलेशन के सेबी के आरोपों को चैलेंज करेगी, जानिए अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म ने क्या कहा है
Jane Street ने कहा है कि वह सेबी के आरोपों का खंडन करने के लिए अपना औपचारिक जवाब तैयार कर रही है।

जेन स्ट्रीट मामले में बड़ी खबर आई है। बताया जाता है कि अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म सेबी के आरोपों को चैलेंज करेगी। सेबी ने जेन स्ट्रीट पर इंडियन मार्केट्स में मैनिपुलेशन का आरोप लगाया है। फाइनेंशिल टाइम्स ने 7 जुलाई को यह खर दी है। जेन स्ट्रीट के मैनेजमेंट ने कहा है कि सेबी के आरोप बहुत ज्यादा भड़काऊ हैं। ये काफी निराश करने वाले हैं। उसने कहा है कि वह इन आरोपों का खंडन करने के लिए अपना औपचारिक जवाब तैयार कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स ने कंपनी की तरफ से उसके करीब 3,000 एंप्लॉयीज को 5 जुलाई को भेजे गए मेमो के हवाल से यह जानकारी दी है।

सेबी ने 3 जुलाई को जेन स्ट्रीट पर बैन लगाया

SEBI ने 3 जुलाई को Jane Street पर अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया था। इसका मतलब है कि जेन स्ट्रीट और इससे जुड़ी कंपनियां इंडियन मार्केट्स में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगी। सेबी ने गलत तरीके से इंडियन मार्केट्स में जेन स्ट्रीट को हुई 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई को भी जब्त कर लिया है। सेबी जेन स्ट्रीट पर लगे आरोपों की अब व्यापक जांच कर रहा है। सेबी यह भी जांच कर रहा है कि जेन स्ट्रीट ने क्या बैंक निफ्टी के अलावा दूसरे सूचकांकों में भी मैनिपुलेटिव ट्रेडिंग स्ट्र्टेजी का इस्तेमाल किया था।

जेन स्ट्रीट कहा कि उसकी छवि खराब की गई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें