जेन स्ट्रीट मामले में बड़ी खबर आई है। बताया जाता है कि अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म सेबी के आरोपों को चैलेंज करेगी। सेबी ने जेन स्ट्रीट पर इंडियन मार्केट्स में मैनिपुलेशन का आरोप लगाया है। फाइनेंशिल टाइम्स ने 7 जुलाई को यह खर दी है। जेन स्ट्रीट के मैनेजमेंट ने कहा है कि सेबी के आरोप बहुत ज्यादा भड़काऊ हैं। ये काफी निराश करने वाले हैं। उसने कहा है कि वह इन आरोपों का खंडन करने के लिए अपना औपचारिक जवाब तैयार कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स ने कंपनी की तरफ से उसके करीब 3,000 एंप्लॉयीज को 5 जुलाई को भेजे गए मेमो के हवाल से यह जानकारी दी है।
