JBM Auto share price: जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में आज 28 अगस्त को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ 1954 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को 200 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23,105 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,417.30 रुपये और 52-वीक लो 1113.70 रुपये है।
