Get App

JBM Auto के शेयरों में 5% का उछाल, कंपनी को मिला 200 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर

JBM Auto की सब्सिडियरी कंपनी जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने 200 इलेक्ट्रिक इंटरसिटी लक्जरी बसों की सप्लाई के लिए LeafyBus के साथ एक समझौते पर साइन किया है। एग्रीमेंट की शर्तों के तहत जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 200 इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बसें डिलीवर करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2024 पर 2:21 PM
JBM Auto के शेयरों में 5% का उछाल, कंपनी को मिला 200 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर
जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में आज 28 अगस्त को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

JBM Auto share price: जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में आज 28 अगस्त को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ 1954 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को 200 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23,105 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,417.30 रुपये और 52-वीक लो 1113.70 रुपये है।

JBM Auto को मिला 200 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर

जेबीएम ऑटो लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने 200 इलेक्ट्रिक इंटरसिटी लक्जरी बसों की सप्लाई के लिए LeafyBus के साथ एक समझौते पर साइन किया है। एग्रीमेंट की शर्तों के तहत जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 200 इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बसें डिलीवर करेगी।

इन बसों को यात्रियों के लिए आरामदायक, सेफ और इको-फ्रेंडली ट्रैवल एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया जाएगा। इसके अलावा, ये एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस होंगे। ये बसें कई रूट्स पर चलेंगी, जिससे शहरों के बीच संपर्क बढ़ेगा। जेबीएम ऑटो ने एक फाइलिंग में कहा कि अगले 24 महीनों में डिलीवरी पूरी होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें