Get App

Jefferies के क्रिस्टोफर वुड लंबी अवधि में चीन से बेहतर मार्केट इंडिया को मानते हैं

वुड ने कहा कि चीन ने अपनी पॉलिसी बदली है। वह फिर से ग्रोथ के रास्ते पर तेजी से बढ़ना चाहता है। उसने कोविड को लेकर भी अपनी पॉलिसी पूरी तरह बदल दी है। चीन में हालात बेहतर होते दिख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2023 पर 10:45 AM
Jefferies के क्रिस्टोफर वुड लंबी अवधि में चीन से बेहतर मार्केट इंडिया को मानते हैं
वुड का भरोसा चीन की सरकार पर दिख रहा है। चीन के प्राइवेट सेक्टर को लेकर भी उनकी सोच पॉजिटिव है। इसकी वजह यह है कि चीन में 80 फीसदी नौकरियां और ज्यादातर वेल्थ क्रिएशन प्राइवेट सेक्टर के तहत आती है।

लंबी अवधि के लिहाज से निवेश के लिए चीन से बेहतर मार्केट इंडिया है। यह कहना है कि Christopher Wood का। वुड Jefferies में इक्विटी स्ट्रेटेजी के ग्लोबल हेड हैं। उन्होंने 'GREED & fear' नाम के अपने बहुत लोकप्रिय न्यूजलेटर में यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि सीधे तौर पर चीन के मुकाबले ज्यादा अच्छी लॉन्ग-टर्म स्टोरी है। उन्होंने कहा है कि यही वजह है कि ग्रीड एंड फीयर के पोर्टफोलियो में जापान को एशिया की हिस्सेदारी 39 फीसदी है। हालांकि, उन्होंने यह साफ किया है कि उनका मतलब यह नहीं है कि चीन निवेश करने लायक मार्केट नहीं है।

चीन में बेहतर हो रहे हालात

वुड ने चीन से आने वाले संकेतों का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि चीन में सरकार की तरफ से मिल रहे संकेतों से ऐसा लगता है कि चीन जल्द रिकवरी के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। Evergrande क्राइसिस के बाद से चीन में रियल एस्टेट सेक्टर को बहुत झटका लगा था। चीन ने कोरोना को लेकर अपनी पॉलिसी को भी बदलने का फैसला किया है। वह आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से सामान्य बनाने की कोशिश कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें