लंबी अवधि के लिहाज से निवेश के लिए चीन से बेहतर मार्केट इंडिया है। यह कहना है कि Christopher Wood का। वुड Jefferies में इक्विटी स्ट्रेटेजी के ग्लोबल हेड हैं। उन्होंने 'GREED & fear' नाम के अपने बहुत लोकप्रिय न्यूजलेटर में यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि सीधे तौर पर चीन के मुकाबले ज्यादा अच्छी लॉन्ग-टर्म स्टोरी है। उन्होंने कहा है कि यही वजह है कि ग्रीड एंड फीयर के पोर्टफोलियो में जापान को एशिया की हिस्सेदारी 39 फीसदी है। हालांकि, उन्होंने यह साफ किया है कि उनका मतलब यह नहीं है कि चीन निवेश करने लायक मार्केट नहीं है।