दुनिया की जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने लंबी अवधि के नजरिए से बनाएं अपने एशिया इक्विटी पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। जेफरीज ने इस पोर्टफोलियो में एक बार फिर से एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर को शामिल किया है। इसके साथ ही इस पोर्टफोलियो में अब भारतीय प्राइवेट बैंकों का कुल वेटेज बढ़कर 12 फीसदी हो गया है। बता दें कि जेफरीज के एनालिस्ट, क्रिस वुड नियमित अंतराल पर 'ग्रीड एंड फीयर' नाम से एक नोट जारी करते है। इसी नोट में उन्होंने ब्रोकरेज के एशिया इक्विटी पोर्टफोलियो में बदलाव की जानकारी दी है। जेफरीज के इस एशिया इक्विटी पोर्टफोलियो में जापान का शेयर बाजार शामिल नहीं है।