Get App

Rekha Jhunjhunwala ने की इन शेयरों की भारी बिकावाली, होल्डिंग आई 1% से नीचे

Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने जून तिमाही में कुछ कंपनियों के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है तो कुछ की घटाई है। हालांकि रेखा के पोर्टफोलियो के अब तक जिन कंपनियों के जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी हुए हैं, उसमें से तीन तो ऐसे हैं, जिनमें रेखा ने इतनी भारी बिकवाली की है कि उनकी शेयरहोल्डिंग एक फीसदी से नीचे आ गई है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 25, 2023 पर 5:03 PM
Rekha Jhunjhunwala ने की इन शेयरों की भारी बिकावाली, होल्डिंग आई 1% से नीचे
Rekha Jhunjhunwala जैसे स्टार निवेशकों के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने क्या बेचा और क्या खरीदा। अब कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं और तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी पेश कर रही हैं।

Jhunjhunwala Portfolio: स्टार निवेशकों के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने क्या बेचा और क्या खरीदा। अब कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं और तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी पेश कर रही हैं। अब रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की बात करें तो उन्होंने जून तिमाही में कुछ कंपनियों के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है तो कुछ की घटाई है। हालांकि रेखा के पोर्टफोलियो के अब तक जिन कंपनियों के जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी हुए हैं, उसमें से तीन तो ऐसे हैं, जिनमें रेखा ने भारी बिकवाली की है। इन कंपनियों के शेयरों की रेखा ने इतनी भारी बिकवाली की है कि उनकी शेयरहोल्डिंग एक फीसदी से नीचे आ गई है और एक फीसदी से नीचे की शेयरहोल्डिंग का खुलासा एक्सचेंज फाइलिंग में नहीं होता है।

रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में मार्च तिमाही में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी थी लेकिन अब यह 1 फीसदी से नीचे आ गई है। प्रोजोन इनटू प्रॉपर्टीज रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी कोयंबटूर, मुंबई, नागपुर और औरंगाबाद में मौजूदगी है। अब शेयरों की बात करें तो बीएसई पर आज यह 0.72 फीसदी टूटकर 26.14 रुपये पर बंद हुआ है। इस साल यह 22 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें