Jhunjhunwala Portfolio: स्टार निवेशकों के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने क्या बेचा और क्या खरीदा। अब कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं और तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी पेश कर रही हैं। अब रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की बात करें तो उन्होंने जून तिमाही में कुछ कंपनियों के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है तो कुछ की घटाई है। हालांकि रेखा के पोर्टफोलियो के अब तक जिन कंपनियों के जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी हुए हैं, उसमें से तीन तो ऐसे हैं, जिनमें रेखा ने भारी बिकवाली की है। इन कंपनियों के शेयरों की रेखा ने इतनी भारी बिकवाली की है कि उनकी शेयरहोल्डिंग एक फीसदी से नीचे आ गई है और एक फीसदी से नीचे की शेयरहोल्डिंग का खुलासा एक्सचेंज फाइलिंग में नहीं होता है।