रिलायंस (Reliance) की फाइनेंशियल इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) को सेंसेक्स (Sensex) समेत बीएसई के अन्य इंडेक्स से निकालने का फैसला कुछ दिनों के लिए और टाल दिया है। एसएंडपी डाऊ जोन्स इंडिस का कहना है कि 24 अगस्त और 25 अगस्त को इसके शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए, जिसके चलते इसे इंडेक्स से निकालने का फैसला तीन और दिनों यानी 1 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया। पहले इसे 29 अगस्त तक करना था। हालांकि इससे पहले भी जियो फाइनेंशियल को सेंसेक्स और निफ्टी 50 से 24 अगस्त तक बाहर करना था लेकिन फिर लोअर सर्किट लगने के चलते इसे आगे खिसकाकर 29 अगस्त कर दिया गया था जो अब 1 सितंबर हो गया है। एनएसई की तरफ से अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।