Get App

अब 1 सितंबर तक Sensex में रहेगा Jio Financial, लेकिन इस कारण यह भी आखिरी डेडलाइन नहीं

रिलायंस (Reliance) की फाइनेंशियल इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) को सेंसेक्स (Sensex) समेत बीएसई के अन्य इंडेक्स से निकालने का फैसला कुछ दिनों के लिए और टाल दिया है। एसएंडपी डाऊ जोन्स इंडिस का कहना है कि 24 अगस्त और 25 अगस्त को इसके शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए, जिसके चलते इसे इंडेक्स से निकालने का फैसला तीन और दिनों यानी 1 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 25, 2023 पर 1:41 PM
अब 1 सितंबर तक Sensex में रहेगा Jio Financial, लेकिन इस कारण यह भी आखिरी डेडलाइन नहीं
Jio Financial Services के शेयरों की घरेलू मार्केट में 21 अगस्त को एंट्री हुई थी। रिलायंस से डीमर्ज यानी अलग होकर जियो फाइनेंशियल लिस्ट हुई है और यह देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड एनबीएफसी है।

रिलायंस (Reliance) की फाइनेंशियल इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) को सेंसेक्स (Sensex) समेत बीएसई के अन्य इंडेक्स से निकालने का फैसला कुछ दिनों के लिए और टाल दिया है। एसएंडपी डाऊ जोन्स इंडिस का कहना है कि 24 अगस्त और 25 अगस्त को इसके शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए, जिसके चलते इसे इंडेक्स से निकालने का फैसला तीन और दिनों यानी 1 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया। पहले इसे 29 अगस्त तक करना था। हालांकि इससे पहले भी जियो फाइनेंशियल को सेंसेक्स और निफ्टी 50 से 24 अगस्त तक बाहर करना था लेकिन फिर लोअर सर्किट लगने के चलते इसे आगे खिसकाकर 29 अगस्त कर दिया गया था जो अब 1 सितंबर हो गया है। एनएसई की तरफ से अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह डेट आगे खिसकने की और कितनी उम्मीद

एसएंडपी डाऊ जोन्स का कहना है कि जियो फाइनेंशियल लगातार दो दिन टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए जिसके चलते इसे एसएंडपी बीएसई इंडेक्स से निकालने का फैसला तीन और दिन के लिए टाल दिया गया। अब इसे 1 सितंबर को मार्केट खुलने से पहले हटा दिया जाएगा। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि दो दिन तक इसे लोअर सर्किट पर नहीं आना चाहिए लेकिन तीसरे दिन भी लोअर सर्किट छू लेता है तो इसे इंडेक्स से निकालने का फैसला आगे के लिए खिसका दिया जाएगा। आज की बात करें तो इसके शेयर ग्रीन जोन में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें