Jiwanram Sheoduttrai IPO Listing: इंडस्ट्रियल सेफ्टीवियर बनाने वाली जीवनराम शेओदुत्तरई (Jiwanram Sheoduttrai) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर ग्रैंड एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ यह इश्यू 112 गुना से अधिक भरा था। इसके शेयर 23 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 30 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 30 फीसदी लिस्टिंग गेन (Jiwanram Sheoduttrai Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। यह 28.50 रुपये (Jiwanram Sheoduttrai Share Price) पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों का मुनाफा घटकर 24 फीसदी पर आ गया।