JK Cement Share Price: ग्रे सीमेंट और व्हाइट सीमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेके सीमेंट अपना कारोबारी विस्तार कर रही है और इसके चलते शेयर भी उछल रहे हैं। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद से शेयरों में काफी घमासान दिख रहा है। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह ढाई फीसदी से अधिक नीचे है और रेड जोन में है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। आज बीएसई पर यह 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 4804.40 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.89 फीसदी टूटकर 4746.05 रुपये पर आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह 4969.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।
