JK Cement share price: दिग्गज सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट ने सैफको सीमेंट्स की 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसके जरिए वह जम्मू और कश्मीर के मार्केट में एंट्री करेगी। दोनों कंपनियों ने शनिवार को एक संयुक्त बयान यह जानकारी दी। जेके सीमेंट के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.75 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 4754.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 36,729.15 करोड़ रुपये है।