Get App

Saifco Cements में 60% हिस्सेदारी खरीदेगी JK Cement, जम्मू-कश्मीर मार्केट में एंट्री की तैयारी

जेके ग्रुप की कंपनी JK Cement 174 करोड़ रुपये में सैफको सीमेंट्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, जिसकी श्रीनगर के खुनमोह में एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। श्रीनगर में सैफको की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 54 एकड़ भूमि में फैली हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 8:22 PM
Saifco Cements में 60% हिस्सेदारी खरीदेगी JK Cement, जम्मू-कश्मीर मार्केट में एंट्री की तैयारी
दिग्गज सीमेंट कंपनी JK Cement ने Saifco Cements की 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है।

JK Cement share price: दिग्गज सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट ने सैफको सीमेंट्स की 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसके जरिए वह जम्मू और कश्मीर के मार्केट में एंट्री करेगी। दोनों कंपनियों ने शनिवार को एक संयुक्त बयान यह जानकारी दी। जेके सीमेंट के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.75 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 4754.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 36,729.15 करोड़ रुपये है।

174 करोड़ रुपये में हुई डील

बयान के अनुसार जेके ग्रुप की कंपनी 174 करोड़ रुपये में सैफको सीमेंट्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, जिसकी श्रीनगर के खुनमोह में एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। श्रीनगर में सैफको की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 54 एकड़ भूमि में फैली हुई है और इसकी क्लिंकर कैपिसिटी 2.6 लाख टन प्रति वर्ष और ग्राइंड (पीसने की) कैपिसिटी 4.2 लाख टन प्रति वर्ष है।

इसके अलावा, इसके पास 144.25 हेक्टेयर में फैले निजी चूना पत्थर भंडार हैं, जिनमें कुल खनन योग्य भंडार 12.9 करोड़ टन है। कंपनी ने कहा, “इस अधिग्रहण से कंपनी को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें