Get App

Cement Stock: इस सीमेंट कंपनी ने सात महीने में ही 126% बढ़ा दिया पैसा, 9 दिनों में 27% की तेजी से शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Cement Sector Stock: सीमेंट सेक्टर में आज शानदार तेजी का रूझान रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2022 पर 6:16 PM
Cement Stock: इस सीमेंट कंपनी ने सात महीने में ही 126% बढ़ा दिया पैसा, 9 दिनों में 27% की तेजी से शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर
जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) में शानदार खरीदारी ने इसे रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया।

Cement Sector Stock: सीमेंट सेक्टर में आज शानदार तेजी का रूझान रहा। जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) की बात करें तो शानदार खरीदारी ने इसे रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया। लगातार नौ दिनों की 27 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर आज 5 दिसंबर को इंट्रा-डे में यह 834.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन इसके बावजूद यह ग्रीन जोन में बंद हुआ। इसके शेयर बीएसई पर आज 75.90 रुपये यानी 10.13 फीसदी की बढ़त के साथ 825 रुपये के भाव (JK Lakshmi Cement Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 9,707.78 करोड़ रुपये है।

सात महीने में दोगुने से अधिक बढ़ा दिया पैसा

जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर इस साल 12 मई को 368.65 रुपये के भाव (JK Lakshmi Cement Share Priceपर थे। यह कंपनी के शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद निवेशकों का रूझान पलटा और खरीदारी बढ़ी। सात महीने में ही यह करीब 126 मजबूत होकर आज 834.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया यानी कि महज सात महीने में ही निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें