Cement Sector Stock: सीमेंट सेक्टर में आज शानदार तेजी का रूझान रहा। जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) की बात करें तो शानदार खरीदारी ने इसे रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया। लगातार नौ दिनों की 27 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर आज 5 दिसंबर को इंट्रा-डे में यह 834.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन इसके बावजूद यह ग्रीन जोन में बंद हुआ। इसके शेयर बीएसई पर आज 75.90 रुपये यानी 10.13 फीसदी की बढ़त के साथ 825 रुपये के भाव (JK Lakshmi Cement Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 9,707.78 करोड़ रुपये है।
