JK Paper Share Price: घरेलू मार्केट में आज गिरावट का रुझान है और सेंसेक्स (Sensex)-निफ्टी 50 (Nifty 50) में फिसलन है। वहीं दूसरी तरफ जेके पेपर (JK Paper) के शेयर आज 21 दिसंबर को कारोबार के दौरान रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई पर आज यह करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 452.50 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह करीब 10 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि इसी दौरान सेंसेक्स लगभग फ्लैट ही रहा। आज जेके पेपर के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते थोड़ा नीचे आए और अभी 443.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 7,515.53 करोड़ रुपये है।