Get App

JK Paper Share Price: कमजोर मार्केट में शेयर रिकॉर्ड हाई पर, निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटजी

JK Paper Share Price: घरेलू मार्केट में आज गिरावट का रुझान है। वहीं दूसरी तरफ जेके पेपर (JK Paper) के शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। आज यह करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 452.50 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह करीब 10 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि इसी दौरान सेंसेक्स लगभग फ्लैट ही रहा

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 21, 2022 पर 12:50 PM
JK Paper Share Price: कमजोर मार्केट में शेयर रिकॉर्ड हाई पर, निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटजी
ब्रांडेड कॉपियर पेपर के मामले में जेके पेपर मार्केट लीडर है। (Image- JK Paper)

JK Paper Share Price: घरेलू मार्केट में आज गिरावट का रुझान है और सेंसेक्स (Sensex)-निफ्टी 50 (Nifty 50) में फिसलन है। वहीं दूसरी तरफ जेके पेपर (JK Paper) के शेयर आज 21 दिसंबर को कारोबार के दौरान रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई पर आज यह करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 452.50 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह करीब 10 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि इसी दौरान सेंसेक्स लगभग फ्लैट ही रहा। आज जेके पेपर के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते थोड़ा नीचे आए और अभी 443.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 7,515.53 करोड़ रुपये है।

JK Paper में क्यों है तेजी का रुझान

ब्रांडेड कॉपियर पेपर के मामले में जेके पेपर मार्केट लीडर है। इसके अलावा कोटेड पेपर और पैकेजिंग बोर्ड्स बनाने के मामले में यह देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है। अब यह कॉपियर, बॉन्ड, सिक्योरिटी, कोटेड पेपर्स, वर्जिन फाइबर पैकेजिंग ब्रांड्स, हाई-एंड मैपलिथो, फूड ग्रेड पेपर्स और बोर्ड्स पर फोकस करने की नीति अपना रही है। 21 नवंबर को कंपनी ने सिक्योरिपैक्स पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) और होरिजोन पैक्स प्राइवेट लिमिटेड (HPPL) की 85 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सौदे का ऐलान किया था। 578 करोड़ रुपये का यह सौदा इसी महीने पूरा हो सकता है। ये दोनों कंपनियां कॉरगैटिड पैकेजिंग बनाती है और इसके देश भर नें सात मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें