Stocks to BUY: क्रिसमस और नया साल आने में अब मुश्किल से 3 हफ्ते बचे हैं। जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म, JM फाइनेंशियल ने अभी से नए साल 2025 के लिए अपने टॉप फेवरेट स्टॉक की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 11 स्टॉक्स है। इसमें एक-दो स्टॉक निफ्टी के है, वहीं बाकी स्टॉक, स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट से हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि 2025 में ये शेयर 9 पर्सेंट से लेकर 50 पर्सेंट तक की कमाई करा सकते हैं। साथ ही उसने ये भी कहा कि इनमें से अधिकतर शेयर अपने निचले स्तर पर हैं, यानी इनमें आगे बहुत अधिक गिरावट आने की संभावना कम है। कौन से हैं ये स्टॉक, आइए जानते हैं