Get App

Stocks to BUY: ये 11 शेयर दे सकते हैं 50% तक रिटर्न! JM फाइनेंशियल ने जारी की लिस्ट, जानें टारगेट प्राइस

Stocks to BUY: क्रिसमस और नया साल आने में अब मुश्किल से 3 हफ्ते बचे हैं। जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म, JM फाइनेंशियल ने अभी से नए साल 2025 के लिए अपने टॉप फेवरेट स्टॉक की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 11 स्टॉक्स है। इसमें एक-दो स्टॉक निफ्टी के है, वहीं बाकी स्टॉक, स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट से हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि 2025 में ये शेयर 9% से लेकर 50% तक की कमाई करा सकते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 6:33 PM
Stocks to BUY: ये 11 शेयर दे सकते हैं 50% तक रिटर्न! JM फाइनेंशियल ने जारी की लिस्ट, जानें टारगेट प्राइस
Stocks to BUY: JM फाइनेंशियल ने साएंट DLM के स्टॉक को 960 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Stocks to BUY: क्रिसमस और नया साल आने में अब मुश्किल से 3 हफ्ते बचे हैं। जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म, JM फाइनेंशियल ने अभी से नए साल 2025 के लिए अपने टॉप फेवरेट स्टॉक की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 11 स्टॉक्स है। इसमें एक-दो स्टॉक निफ्टी के है, वहीं बाकी स्टॉक, स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट से हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि 2025 में ये शेयर 9 पर्सेंट से लेकर 50 पर्सेंट तक की कमाई करा सकते हैं। साथ ही उसने ये भी कहा कि इनमें से अधिकतर शेयर अपने निचले स्तर पर हैं, यानी इनमें आगे बहुत अधिक गिरावट आने की संभावना कम है। कौन से हैं ये स्टॉक, आइए जानते हैं

1. एक्सिस बैंक (Axis Bank)

जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर को 1,425 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 22.5 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के ऑपरेटिंग एक्सपेंस में कमी आई है और इसका क्रेडिट लागत भी नियंत्रण में है, जिससे इसको फायदा मिलेगा।

2. निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Nippon AMC)

JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 800 रुपये का टारगेट दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 9 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस शेयर का वैल्यूएशन अच्छा है और इसका मुनाफा भी वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच 19.5 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें