JPMorgan Chase & Co. अपने बेंचमार्क एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में भारतीय सरकारी बॉन्ड को शामिल करेगी। यह कदम भारत के डेट मार्केट में अरबों डॉलर का विदेशी निवेश बढ़ा सकता है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, JPMorgan Chase & Co. 28 जून, 2024 से शुरू होने वाले जेपी मॉर्गन गवर्मेंट बॉन्ड इंडेक्स-एमर्जिंग मार्केट्स में सिक्योरिटीज को एड करेगा। गुरुवार 21 सितंबर को जारी हुए एक बयान के अनुसार, भारत का सूचकांक पर अधिकतम 10% वेट होगा। फर्म की इंडेक्स रिसर्च की ग्लोबल हेड ग्लोरिया किम के नेतृत्व वाली टीम ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने 2020 में FAR कार्यक्रम और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में सहायता के लिए पर्याप्त बाजार सुधारों की शुरूआत की थी। भारत सरकार के इस कदम के बाद यह इंडेक्स इनक्लूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वे में शामिल लगभग तीन-चौथाई बेंचमार्क निवेशक भारत को इंडेक्स में शामिल करने के पक्ष में थे।