JPMorgan के ग्लोबल सूचकांकों में भारत सरकार के बॉन्ड्स शामिल होने से इन बॉन्ड्स में अरबों रुपये का निवेश होगा। लेकिन, अचानक बहुत ज्यादा पैसे निकाले जाने का आशंका भी रहेगी। अथॉरिटीजी इससे पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित हैं। RBI इस असर से निपटने के उपायों के बारे में सोच रहा है। जून 2024 से भारत सरकार के बॉन्ड्स जेपी मॉर्गन के ग्लोबल सूचकांकों में शामिल हो जाएंगे। इससे इन बॉन्ड्स में काफी ज्यादा विदेशी निवेश आएगा। इसका असर लोकल डेट मार्केट पर पड़ना तय है।