JSW स्टील ने शुक्रवार को बताया है कि उसके बोर्ड ने विभिन्न सिक्योरिटीज के जरिए बाजार से 17000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बोर्ड ने इंटरनेशनल मार्केट से भी एक अरब डॉलर जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी की तरफ से की गई रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि कंपनी के बोर्ड ने कनवर्टिबल सिक्योरिटीज और नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के साथ-साथ दूसरी प्रतिभूतियों के जरिए 17000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में नॉन कनवर्टिबल सीनियर अनसिक्योर्ड फिक्स्ड रेट बॉन्ड जारी करके 1 बिलियन डॉलर जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।