Jupiter Hospital IPO Listing: जुपिटर ब्रांड के हॉस्पिटल चेन चलाने वाली जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 64 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। जुपिटर हॉस्पिटल के शेयर 735 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज बीएसई पर इसकी 960 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 31 फीसदी लिस्टिंग गेन (Jupiter Life Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और दिन के आखिरी में 1075.25 रुपये (Jupiter Life Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक 46 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं।
