Get App

Ashish Kacholia Portfolio: मल्टीबैगर साबित हुआ यह केमिकल स्टॉक, आशीष कचोलिया ने Q3 में और बढ़ा ली अपनी हिस्सेदारी

Ashish Kacholia Portfolio: स्टॉक मार्केट के बिग व्हेल आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन उनके पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें बनी रहती हैं। उनके पोर्टफोलियो में केमिकल सेक्टर के एक स्टॉक ने तो झोली भर दी है। महज पांच साल में ही इसने निवेशकों की पूंजी को करीब 14 गुना बढ़ा दिया है। इस स्टॉक पर कचोलिया का इतना भरोसा है कि उन्होंने दिसंबर तिमाही में इसके और शेयर खरीद डाले

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 07, 2023 पर 5:29 PM
Ashish Kacholia Portfolio: मल्टीबैगर साबित हुआ यह केमिकल स्टॉक, आशीष कचोलिया ने Q3 में और बढ़ा ली अपनी हिस्सेदारी
केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Yasho Industries में आशीष कचोलिया की सितंबर 2022 तिमाही में 2.6 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक अगली ही तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में उनकी हिस्सेदारी 1.2 फीसदी बढ़कर 3.8 फीसदी पर पहुंच गई। (Image- Pixabay)

Ashish Kacholia Portfolio-Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट के बिग व्हेल (Big Whale) कहे जाने वाले आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन उनके पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें बनी रहती हैं। उनके पोर्टफोलियो में केमिकल सेक्टर के एक स्टॉक यशो इंडस्ट्रीज (Yasho Industries) ने तो निवेशकों की झोली पैसों से भर दी है। महज पांच साल में ही इसने निवेशकों की पूंजी को करीब 14 गुना बढ़ा दिया है। यशो इंडस्ट्रीज पर कचोलिया का इतना भरोसा है कि उन्होंने दिसंबर तिमाही में इसके और शेयर खरीद डाले और अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली। यशो के शेयर आज BSE पर 1,401.20 रुपये (Yasho Industries Share Price) पर बंद हुए हैं।

मल्टीबैगर साबित हुआ है Yasho Industries में

निवेशकों के लिए यशो इंडस्ट्रीज मल्टीबैगर साबित हुआ है। 6 अप्रैल 2018 को यह 100.90 रुपये के भाव पर था। धीरे-धीरे बढ़ते हुए यह 5 फरवरी 2021 को 204.30 रुपये के भाव पर पहुंचा यानी निवेशकों की पूंजी डबल हो गई। हालांकि उसके बाद तो इसने सरपट दौड़ लगा दी और 8 फरवरी 2022 को 2099 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया यानी निवेशकों की पूंजी करीब 21 गुना बढ़ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें