Ashish Kacholia Portfolio-Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट के बिग व्हेल (Big Whale) कहे जाने वाले आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन उनके पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें बनी रहती हैं। उनके पोर्टफोलियो में केमिकल सेक्टर के एक स्टॉक यशो इंडस्ट्रीज (Yasho Industries) ने तो निवेशकों की झोली पैसों से भर दी है। महज पांच साल में ही इसने निवेशकों की पूंजी को करीब 14 गुना बढ़ा दिया है। यशो इंडस्ट्रीज पर कचोलिया का इतना भरोसा है कि उन्होंने दिसंबर तिमाही में इसके और शेयर खरीद डाले और अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली। यशो के शेयर आज BSE पर 1,401.20 रुपये (Yasho Industries Share Price) पर बंद हुए हैं।