दिवाली पर ज्वेलरी की अच्छी खरीदारी दिखी है। इसका असर ज्वेलरी से जुड़े स्टॉक्स पर पड़ा है। Kalyan Jewellers, Tribhovandas Bhimji Zaveri, Senco और PC Jeweller के स्टॉक्स में एक हफ्ते में 16 फीसदी तक का उछाल आया है। एक महीने में इन स्टॉक्स का रिटर्न और भी ज्यादा है। यह करीब 30 फीसदी है। इस अवधि में निफ्टी का रिटर्न इससे काफी कम है। यहां तक कि निफ्टी के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले BPCL के स्टॉक का रिटर्न भी करीब 10 फीसदी रहा है। ज्वेलरी कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी की वजह त्योहारी सीजन खासकर धनतेरस की खरीदारी हो सकती है। धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। कुछ लोग इस मौके पर चांदी में निवेश करते हैं। माना जाता है कि इस मौके पर सोना-चांदी खरीदने से पूरे साल घर-परिवार में समृद्धि बनी रहती है। इस बार धनतेरस 10 नवंबर को है। दिवाली इस साल 12 नवंबर को मनाई जाएगी।