Get App

Kaynes Tech के शेयर 4 दिन में 30% लुढ़के, ब्रोकरेज ने कहा- अब 100% तक की आ सकती है तेजी

Kaynes Tech Shares: केन्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। बस पिछले 4 दिनों में कंपनी के शेयर 30% तक लुढ़क चुके हैं। अपने 52-वीक हाई से अब यह शेयर करीब 50 प्रतिशत तक टूट चुका है। हालांकि इस गिरावट के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने एक बड़ा अनुमान जारी किया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 12:34 PM
Kaynes Tech के शेयर 4 दिन में 30% लुढ़के, ब्रोकरेज ने कहा- अब 100% तक की आ सकती है तेजी
Kaynes Tech Shares: मैक्वेरी ने केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है

Kaynes Tech Shares: केन्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। बस पिछले 4 दिनों में कंपनी के शेयर 30% तक लुढ़क चुके हैं। अपने 52-वीक हाई से अब यह शेयर करीब 50 प्रतिशत तक टूट चुका है। हालांकि इस गिरावट के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने एक बड़ा अनुमान जारी किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि केन्स टेक के शेयरों में अब यहां से 100% तक की मजबूत उछाल आ सकती है, बशर्ते कंपनी कुछ अहम सुधार दिखाए।

मैक्वेरी ने केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 7,700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से करीब 100% तक की तेजी का अनुमान दिखाता है। यह टारगेट प्राइस कंपनी के 52-वीक के हाई 7,822 रुपये के बेहद करीब है, जिससे स्टॉक पहले ही आधा गिर चुका है।

कंपनी को क्या ठीक करना होगा?

मैक्वेरी का कहना है कि केन्स टेक को निवेशकों का भरोसा बहाल करने के लिए कुछ बड़े कदम उठाने होंगे। इनमें मजबूत कैश फ्लो, ऑर्गेनिक ग्रोथ, कैश सब्सिडी की बुकिंग में पारदर्शिता और ऑडिटर में बदलाव जैसे कदम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें