Get App

Kaynes Technology India ने आईपीओ के लिए सेबी में दी अर्जी, जानिए क्या है इसकी साइज और दूसरी अहम बातें

इस आईपीओ में से जुटाए गए पैसे में से 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा। 28 फरवरी 2022 तक कंपनी पर कुल 212.97 करोड़ रुपये का कर्ज है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2022 पर 12:15 PM
Kaynes Technology India ने आईपीओ के लिए सेबी में दी अर्जी, जानिए क्या है इसकी साइज और दूसरी अहम बातें
Kaynes एक इलेक्ट्रोनिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है जो इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाइनिंग और मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेस का कारोबार करती है।

Kaynes Technology India ने मार्केट रेगुलेटर सेबी में अपने आईपीओ का आवेदन दाखिल कर दिया हैं। इस आईपीओ में 650 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि आईपीओ के ऑफऱ फॉर सेल हिस्से के तहत कंपनी के वर्तमान शेयर धारक और प्रोमोटर अपने 72 लाख शेयर बेचेंगे।

इस ऑफर फॉर सेल में Ramesh Kunhikannan 37 लाख शेयर बेचेंगे जबकि Freny Firoze Irani अपने 35 लाख शेयर बेचेंगे। बता दें कि कंपनी में Ramesh Kunhikannan की हिस्सेदारी 87.14 फीसदी है जबकि Freny Firoze Irani की हिस्सेदारी 11.36 फीसदी है।

कहां होगा आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल

इस आईपीओ में से जुटाए गए पैसे में से 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा। 28 फरवरी 2022 तक कंपनी पर कुल 212.97 करोड़ रुपये का कर्ज है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें