कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KBC Global इक्विटी शेयरों के इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये तक जुटाने वाली है। कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड 16 अक्टूबर को एक मीटिंग करेगा, जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और इसे मंजूरी दी जाएगी। बयान के अनुसार, इक्विटी इश्यू से हासिल पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। KBC Global पर 31 मार्च 2024 तक 75.86 करोड़ रुपये का कर्ज था।