Get App

KBC Global जुटाएगी ₹100 करोड़, कर्ज में लाना चाहती है कमी

KBC Global को जून 2024 तिमाही में 15.40 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले घाटा 13.41 करोड़ रुपये था। कंपनी 16 अक्टूबर की मीटिंग में फंड जुटाने को मंजूरी देने के साथ-साथ अपनी जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही की आय भी जारी करेगी। मार्केट कैप 395 करोड़ रुपये पर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 4:14 PM
KBC Global जुटाएगी ₹100 करोड़, कर्ज में लाना चाहती है कमी
KBC Global में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 1.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KBC Global इक्विटी शेयरों के इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये तक जुटाने वाली है। कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड 16 अक्टूबर को एक मीटिंग करेगा, जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और इसे मंजूरी दी जाएगी। बयान के अनुसार, इक्विटी इश्यू से हासिल पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। KBC Global पर 31 मार्च 2024 तक 75.86 करोड़ रुपये का कर्ज था।

केबीसी ग्लोबल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'बोर्ड इक्विटी शेयरों के इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा। इसमें प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट और वॉरंट या अन्य जैसे स्वीकार्य तरीकों या इनके कॉम्बिनेशन से पैसे जुटाना शामिल है, लेकिन तरीके इन्हीं तक सीमित नहीं हैं। फंड एक या अधिक किस्तों में जुटाया जाएगा। अभी प्रस्ताव पर शेयरधारकों और रेगुलेटर्स की मंजूरियां लिया जाना बाकी है।'

2 सप्ताह में KBC Global शेयर 15% मजबूत

बीएसई पर KBC Global के शेयर की कीमत लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.33 रुपये है। कंपनी 16 अक्टूबर की मीटिंग में फंड जुटाने को मंजूरी देने के साथ-साथ अपनी जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही की आय भी जारी करेगी। पिछले 2 सप्ताह में शेयर की कीमत 14 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 1.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 395 करोड़ रुपये पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें