अदाणी ग्रुप के लिए केरल से एक अच्छी खबर आई है। केरल के मुख्यमंत्री सरकार ने पिनराई विजयन ने गुरुवार 28 नवंबर को बताया कि केरल सरकार ने विझिंजम बदंरगाह के लिए अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक पूरक समझौते का ऐलान किया। यह समझौता इस अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के विकास के लिए किया गया है, जिसका पहला चरण अगले महीने चालू होने वाला है। गुरुवार को हुए समझौते के मुताबिक, केरल सरकार इसे अपने समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम के रूप में देख रही है और इस परियोजना का दूसरा और तीसरा चरण 2028 तक पूरा हो जाएगा।
