Khyati Global Ventures IPO Listing: एफएमसीजी और फार्मा प्रोडक्ट्स को विदेशों में भेजने वाली ख्याति ग्लोबल वेंचर्स के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 15 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 99 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 105.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 6.06 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Khyati Global Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 99.75 रुपये (Khyati Global Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी लेवल पर यह बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 0.76 फीसदी मुनाफे में हैं।
