कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस) ने पिछले 4 सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने हाल में वाइजग के क्वींस एनआरआई हॉस्पिटल में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। इस हॉस्पिटल की क्षमता 200 बेड की है। यह हॉस्पिटल हेल्थकेयर सेवाएं दे रही हैं। इसलिए अगले 2-3 सालों में किसी बड़े पूंजीगत खर्च की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका मतलब है कि पूंजीगत खर्च के बगैर यह हॉस्पिटल कंपनी की कमाई में कंट्रिब्यूशन करना शुरू कर देगा।