बिग मार्केट वॉयस में बाजार, सेक्टर्स और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े कोटक महिंद्रा एएमसी (Kotak Mahindra AMC) के CIO-इक्विटी हर्षा उपाध्याय। इस बातचीत मे हर्षा ने कहा कि बजट में टैक्स में जो बढ़त हुई है वो सबको खराब जरूर लगेगी। लेकिन बाजार अब इस इवेंट से बाहर आ चुका है। 25 जुलाई को हुई एफ एंड ओ एक्सपायरी के बाद लगता है कि जो भी शॉर्ट टर्म पोजीशन थी वह क्लोज हो गई है। अब बाजार का फोकस फंडामेंटल्स और वैल्युएशन पर रहेगा। ऐसे में लगता है कि बजट में इक्विटी/एफएनओ पर जो टैक्स बढ़त हुई है उसका बाजार पर ज्यादा असर नहीं होगा।