नो योर कंपनी में आज सीएनबीसी-आवाज़ ने बात की IndiaMART InterMESH के मैनेजमेंट से। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हई है। वहीं मुनाफे में भी 95 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। EBITDA फ्रंट पर कंपनी की ग्रोथ 68 फीसदी के करीब रही है। नतीजों और कंपनी के ग्रोथ आउटलुक पर बात करने के लिए आज जुड़े IndiaMART के CEO, दिनेश अग्रवाल।
