Get App

कंपनी की कहानी मैनेजमेंट की जुबानी, निवेश से पहले समझें IndiaMART InterMESH का कारोबार

कंपनी पिछले 3-4 तिमाहियों से कस्टमरों को जोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन कंपनी को अपनी इस कोशिश में बहुत सफलता नहीं मिली है। हालांकि कंपनी के पुराने गोल्ड और प्लेटिम कस्टमरों के संख्या में मजबूती बनी हुई है। इनमें रेवेन्यू योगदार और एआरपीयू में भी अच्छी बढ़त हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 2:46 PM
कंपनी की कहानी मैनेजमेंट की जुबानी, निवेश से पहले समझें IndiaMART InterMESH का कारोबार
इंडियामार्ट के मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी के लिए अभी भी बाजार में ग्रोथ के लिए बेहतर स्पेस है। कंपनी के कलेक्शन में दूसरी तिमाही में नरमी रही है। लेकिन चौथी तिमाही के इसमें सुधार दिखने की उम्मीद है

नो योर कंपनी में आज सीएनबीसी-आवाज़ ने बात की IndiaMART InterMESH के मैनेजमेंट से। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हई है। वहीं मुनाफे में भी 95 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। EBITDA फ्रंट पर कंपनी की ग्रोथ 68 फीसदी के करीब रही है। नतीजों और कंपनी के ग्रोथ आउटलुक पर बात करने के लिए आज जुड़े IndiaMART के CEO, दिनेश अग्रवाल

दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी कोविड के बाद काफी तेजी से कस्टमर जोड़े थे। 18 महीने के अंदर कंपनी के कस्टरों की संख्या 1.50 लाख से बढ़कर 2 लाख पर पहुंच गई। लेकिन उसके बाद कंपनी इतने कस्टमर बनाने में सफल नहीं रही है। कंपनी पिछले 3-4 तिमाहियों से कस्टमरों को जोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन कंपनी को अपनी इस कोशिश में बहुत सफलता नहीं मिली है। हालांकि कंपनी के पुराने गोल्ड और प्लेटिम कस्टमरों के संख्या में मजबूती बनी हुई है। इनमें रेवेन्यू योगदार और एआरपीयू में भी अच्छी बढ़त हुई है। लेकिन सिल्वर मंथली और सिल्वर एनुअल में नए कस्टरों में बढ़त का तरीका कंपनी नहीं खोज पाई है। हालांकि इसे लिए कोशिश लगातार जारी है।

कंपनी को बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से दिक्कत नहीं है। हमें अपने की प्रोडक्ट लाइन और ऑफर में बदलाव करके इस समस्या का समाधान खोजना होगा। कंपनी के लिए अभी भी बाजार में ग्रोथ के लिए बेहतर स्पेस है। कंपनी के कलेक्शन में भी दूसरी तिमाही में नरमी रही है। लेकिन चौथी तिमाही के इसमें सुधार दिखने की उम्मीद है और ये डबल डिजिट में रह सकती है।

स्टॉक में क्या हो रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें