Multibagger Stock: नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (Knowledge Marine & Engineering Works) के शेयरों ने गुरुवार 29 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 659.15 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कारोबार खत्म होते समय शेयर, करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 658.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। नॉलेज मरीन के शेयर इस साल अभी तक 337.69 फीसदी चढ़ चुके हैं। इसके साथ ही यह उन चुनिंदा शेयरों में शामिल हो गया, जिसने अपने निवेशकों को साल 2022 में मल्टीबैगर यानी 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।