Get App

Multibagger: इस शिपिंग शेयर में पैसा लगाकर मालामाल हुए निवेशक, सिर्फ 15 महीने में 18 गुना बढ़ा दी पूंजी, क्या आपने खरीदा?

नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (Knowledge Marine & Engineering Works) के शेयर गुरुवार 29 सितंबर को BSE पर 659.15 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए

Vikrant singhअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 11:59 PM
Multibagger: इस शिपिंग शेयर में पैसा लगाकर मालामाल हुए निवेशक, सिर्फ 15 महीने में 18 गुना बढ़ा दी पूंजी, क्या आपने खरीदा?
Knowledge Marine के शेयर पिछले एक साल में करीब 1,422.54 फीसदी बढ़े हैं

Multibagger Stock:  नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (Knowledge Marine & Engineering Works) के शेयरों ने गुरुवार 29 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 659.15 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कारोबार खत्म होते समय शेयर, करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 658.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। नॉलेज मरीन के शेयर इस साल अभी तक 337.69 फीसदी चढ़ चुके हैं। इसके साथ ही यह उन चुनिंदा शेयरों में शामिल हो गया, जिसने अपने निवेशकों को साल 2022 में मल्टीबैगर यानी 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

नॉलेज मरीन के शेयर मार्च 2021 में बीएसई पर लिस्ट हुए थे। कंपनी ने IPO में अपने शेयरों का इश्यू प्राइस 37 रुपये तय किया था। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई पर Knowledge Marine के शेयर 36.85 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे, जिनकी कीमत अब बढ़कर 658.50 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह पिछले महीनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1,686.97 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है।

वहीं पिछले एक साल में Knowledge Marine के शेयरों में करीब 1,422.54 फीसदी का इजाफा हुआ है। साल 2022 की शुरुआत से अब तक यह अपने निवेशकों की संपत्ति में 337.69 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है, जबकि पिछले एक साल में इसके शेयर करीब 12 फीसदी मजबूत हुए है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें