Kontor Space IPO Listing: कॉमर्शियल स्पेस रेंट पर देने वाली कोंटोर स्पेस (Kontor Space) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में भर-भरकर पैसे लगाए थे। उनके दम पर यह आईपीओ 70 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 93 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 122 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 31 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Kontor Space Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। फिसलकर यह 115.90 रुपये (Kontor Space Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया है और इसी लेवल पर बंद भी हुआ यानी कि आईपीओ निवेशकों का मुनाफा गिरकर 25 फीसदी रह गया है।