कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Jindal Steel and Power के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसने इस स्टॉक पर अपनी राय बदली है। पहले उसने इस स्टॉक में निवेश घटाने की सलाह दी थी। उसने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस भी 540 रुपये से बढ़ाकर 740 रुपये कर दिया है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसकी बैलेंसशीट बहुत स्ट्रॉन्ग है। इसकी ग्रोथ प्रोफाइल भी इस सेक्टर में शानदार रही है। इसलिए इस स्टॉक की रेटिंग बढ़ाई गई है। 19 जून को यह शेयर मजबूती के साथ खुला। 10 :12 बजे इस स्टॉक का प्राइस 5.24 फीसदी की तेजी के साथ 572.70 रुपये पर था।
