Get App

कोटक ने Jindal Steel & Power की रेटिंग बढ़ाई, कहा-अभी खरीदने पर हो सकता है 28 फीसदी मुनाफा

Kotak Institutional ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस भी 540 रुपये से बढ़ाकर 740 रुपये कर दिया है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसकी बैलेंसशीट बहुत स्ट्रॉन्ग है। इसकी ग्रोथ प्रोफाइल भी इस सेक्टर में शानदार रही है। इसलिए इस स्टॉक की रेटिंग बढ़ाई गई है। 19 जून को यह शेयर मजबूती के साथ खुला। 10 :12 बजे इस स्टॉक का प्राइस 5.24 फीसदी की तेजी के साथ 572.70 रुपये पर था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 10:43 AM
कोटक ने Jindal Steel & Power की रेटिंग बढ़ाई, कहा-अभी खरीदने पर हो सकता है 28 फीसदी मुनाफा
कोटक की रिपोर्ट में बताया गया है कि जिंदल स्टील एंड पावर का रिस्क-रिवॉर्ड रेशिया इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में सबसे अच्छा है। इस स्टॉक अगले तीन साल में 100 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता दिख रही है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Jindal Steel and Power के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसने इस स्टॉक पर अपनी राय बदली है। पहले उसने इस स्टॉक में निवेश घटाने की सलाह दी थी। उसने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस भी 540 रुपये से बढ़ाकर 740 रुपये कर दिया है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसकी बैलेंसशीट बहुत स्ट्रॉन्ग है। इसकी ग्रोथ प्रोफाइल भी इस सेक्टर में शानदार रही है। इसलिए इस स्टॉक की रेटिंग बढ़ाई गई है। 19 जून को यह शेयर मजबूती के साथ खुला। 10 :12 बजे इस स्टॉक का प्राइस 5.24 फीसदी की तेजी के साथ 572.70 रुपये पर था।

रिस्क रिवॉर्ड रेशियो सबसे अच्छा

कोटक इक्विटी ने चार लिस्टेड इंटिग्रेटेड स्टील कंपनियों की तुलना की है। यह तुलान 10 से ज्यादा स्टैंडर्ड पर गई गई है। इनमें ऑपरेशनल और फाइनेंशियल स्टैंडर्ड शामिल हैं। इसमें Jindal Steel & Power सबसे स्ट्रॉन्ग स्टॉक के रूप में सामने आया है। कोटक की रिपोर्ट में बताया गया है कि जिंदल स्टील एंड पावर का रिस्क-रिवॉर्ड रेशिया इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में सबसे अच्छा है। इस स्टॉक अगले तीन साल में 100 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता दिख रही है। अगले 3 साल में इसके EBITDA का कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट 19 फीसदी रहने की उम्मीद है। 5 साल में यह 17 फीसदी रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें