डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में निवेश शॉर्ट टर्म में रिस्की हो सकता है। Kotak Mahindra AMC के एमडी निलेश शाह (Nilesh Shah) ने यह बात कही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इस सेक्टर को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर पर सरकार की पॉलिसी का सीधा असर पड़ता है। डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आई तेजी की वजह सरकार की पॉलिसी है। सरकार ने रक्षा उपकरणों की खरीद में घरेलू कंपनियों को प्राथमिकता देने की पॉलिसी अपनाई है। शानदार तेजी के बाद अब डिफेंस कंपनियों के शेयरों में शॉर्ट टर्म में रिस्क दिख रहा है, क्योंकि इनमें प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है।