Kotak Mahindra Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 14 फीसदी गिर गया। यह सीएनबीसी-टीवी 18 के एनालिस्ट्स पोल में लगाए गए अनुमान से भी अधिक तेज स्पीड से फिसल गया। वहीं नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) में तेजी तो दिखी है लेकिन यह भी अनुमान के मुकाबले कमजोर ही रहा। बैंक के नतीजे आने के एक कारोबारी दिन पहले 2 मई को शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा था और बीएसई पर यह 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 2185.00 रुपये के भाव (Kotak Mahindra Bank Share Price) पर बंद हुआ था।
