Get App

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 14% गिरा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान, चेक करें नतीजे की खास बातें

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक के लिए मिली-जुली रही। मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी गिर गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम में 4 फीसदी से अधिक इजाफा हुआ है। बैंक ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। चेक करें नतीजे की खास बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 04, 2025 पर 7:45 AM
Kotak Mahindra Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 14% गिरा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान, चेक करें नतीजे की खास बातें
Kotak Mahindra Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 14 फीसदी गिर गया।

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 14 फीसदी गिर गया। यह सीएनबीसी-टीवी 18 के एनालिस्ट्स पोल में लगाए गए अनुमान से भी अधिक तेज स्पीड से फिसल गया। वहीं नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) में तेजी तो दिखी है लेकिन यह भी अनुमान के मुकाबले कमजोर ही रहा। बैंक के नतीजे आने के एक कारोबारी दिन पहले 2 मई को शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा था और बीएसई पर यह 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 2185.00 रुपये के भाव (Kotak Mahindra Bank Share Price) पर बंद हुआ था।

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: खास बातें

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 14.07% गिरकर ₹3,551.74 करोड़ पर आ गया जबकि अनुमान ₹3,746.4 करोड़ के मुनाफे का था। मुनाफे में यह गिरावट बैड लोन के लिए प्रोविजन सालाना आधार पर 244.81 फीसदी बढ़कर ₹909.38 करोड़ पर पहुंचने के चलते आई। इस दौरान ब्याज से नेट इनकम 5.42% उछलकर ₹7,283.57 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन यह भी ₹7,434.1 करोड़ के अनुमान से कम रहा।

सालाना आधार पर बैंक की टोटल इनकम 9.33% उछलकर ₹16,712.23 करोड़ पर पहुंच गई लेकिन टोटल एक्सपेंडिचर भी इस दौरान 14.42% उछलकर ₹11,240.03 करोड़ पर पहुंच गया। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.50% से फिसलकर 1.42% और नेट एनपीए 0.41% से फिसलकर 0.31% पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें