Get App

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बड़ी डील, बाजार खुलने से पहले ही ₹6,256 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी

Kotak Mahindra Bank shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 10 सितंबर को कारोबार शुरू होने से पहले ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के कुल 3.22 करोड़ शेयरों लेनदेन हुआ, जिसकी कुल वैल्यू 6,256 करोड़ रुपये थी। इन शेयरों को 1,941 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 9:51 AM
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बड़ी डील, बाजार खुलने से पहले ही ₹6,256 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी
Kotak Mahindra Bank shares: जून तिमाही के अंत तक SMBC के पास कोटक महिंद्रा बैंक के 3.2 करोड़ शेयर थे

Kotak Mahindra Bank shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 10 सितंबर को कारोबार शुरू होने से पहले ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के कुल 3.22 करोड़ शेयरों लेनदेन हुआ, जिसकी कुल वैल्यू 6,256 करोड़ रुपये थी। इन शेयरों को 1,941 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा गया। इस ब्लॉक डील के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत से अधिक उछल गए।

ब्लॉक डील में शेयर बेचने और खरीदने वालों की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि CNBC-TV18 ने एक दिन पहले बताया था कि जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC), कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी पूरी 1.65% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

जून तिमाही के अंत तक SMBC के पास कोटक महिंद्रा बैंक के 3.2 करोड़ शेयर थे। संभावना है कि इन्हीं शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के ज़रिए की जा रही है।

इस डील के लिए 1,880 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया था, जो इसके मंगलवार के बंद भाव 4.1% डिस्काउंट पर था। फ्लोर प्राइस पर इस डील की कुल वैल्यू लगभग 6,166 करोड़ रुपये होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें