KP Green Engineering IPO Listing: फैब्रिकेटेड और हॉट-डिप गैल्वनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के शेयरों की 22 मार्च को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो गई। शेयर 200 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 144 रुपये से करीब 39 प्रतिशत ज्यादा है। लिस्ट होने के तुरंत बाद शेयर 5 प्रतिशत चढ़ा और 210 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 1,050 करोड़ रुपये है।