Get App

KP Green Engineering की बाजार में शानदार शुरुआत, 39% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

KP Green Engineering IPO Listing: केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का पब्लिक इश्यू 15 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद हुआ। इस बीच इसे 29.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के प्रमोटर डॉ. फारुखभाई गुलामभाई पटेल और हसन फारुख पटेल हैं। KP Green Engineering IPO भारत में SME सेगमेंट का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू बताया जा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 22, 2024 पर 11:15 AM
KP Green Engineering की बाजार में शानदार शुरुआत, 39% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर
KP Green Engineering, IPO से होने वाली कमाई में से 156.1 करोड़ रुपये नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर खर्च करेगी।

KP Green Engineering IPO Listing: फैब्रिकेटेड और हॉट-डिप गैल्वनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के शेयरों की 22 मार्च को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो गई। शेयर 200 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 144 रुपये से करीब 39 प्रतिशत ज्यादा है। लिस्ट होने के तुरंत बाद शेयर 5 प्रतिशत चढ़ा और 210 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 1,050 करोड़ रुपये है।

KP Green Engineering IPO 15 मार्च को खुला और 19 मार्च को क्लोज हो गया। यह 29.50 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसे भारत में SME सेगमेंट का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू बताया जा रहा है। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 31.86 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 20.12 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 48.23 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IPO में 1,31,60,000 नए शेयर जारी किए गए और प्राइस बैंड 137-144 रुपये प्रति शेयर था। KP Green Engineering के प्रमोटर डॉ. फारुखभाई गुलामभाई पटेल और हसन फारुख पटेल हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें