Krishna Defence IPO: कृष्णा डिफेंस का 11.89 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 मार्च 2022 को खुलकर 29 मार्च 2022 को बंद होगा। इस आईपीओ इश्यू में 30,48,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। कंपनी आईपीओ से मिले पैसा का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरुरतों का पूरा करने, कंपनी के सामान्य कामकाज और इस इश्यू से जुड़े खर्च को पूरा करने में करेगी। कृष्णा डिफेंस के शेयर NSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। इसकी लिस्टिंग 6 अप्रैल 2022 को हो सकती है।
