Get App

Top Bullish Stocks: एक्सपर्ट्स ने जताया इन 6 शेयरों पर भरोसा, शेयर में आगे दिखेगी तेजी

Top Bullish Stocks: प्रशांत सावंत coal india के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 520-525 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 485 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 12:29 AM
Top Bullish Stocks: एक्सपर्ट्स ने जताया इन 6 शेयरों पर भरोसा, शेयर में आगे दिखेगी तेजी
पार्थिक शाह ने Krishna medical पर पोजिशनल खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि 3300 रुपये के टारगेट इस स्टॉक में देखने को मिल सकते है।

Top Bullish Stocks:मेटल और रियल्टी शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। करीब डेढ़ परसेंट चढ़े दोनों सेक्टर इंडेक्स है। टाटा स्टील, NMDC, नाल्को और SAIL 2% से ज्यादा चढ़े है। वहीं रियल एस्टेट में DLF और गोदरेज प्रॉपर्टीज में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। सोने की रिकॉर्ड तेजी के बाद गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक देखने को मिली। मूथूट और मणप्पुरम 3% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने। वहीं बजाज हाउसिंग की लिस्टिंग से पहले कैनफिन होम्स, होम फर्स्ट और LIC हाउसिंग में उछाल देखने को मिली। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

TVS motor: प्रकाश गाबा TVS motor के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2810 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2860रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें