Top Bullish Stocks:मेटल और रियल्टी शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। करीब डेढ़ परसेंट चढ़े दोनों सेक्टर इंडेक्स है। टाटा स्टील, NMDC, नाल्को और SAIL 2% से ज्यादा चढ़े है। वहीं रियल एस्टेट में DLF और गोदरेज प्रॉपर्टीज में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। सोने की रिकॉर्ड तेजी के बाद गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक देखने को मिली। मूथूट और मणप्पुरम 3% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने। वहीं बजाज हाउसिंग की लिस्टिंग से पहले कैनफिन होम्स, होम फर्स्ट और LIC हाउसिंग में उछाल देखने को मिली। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।