Get App

Larsen & Toubro : 25 जुलाई को शेयर बायबैक और डिविडेंड पर होगा फैसला, जानिए कब है रिकॉर्ड डेट

Larsen & Toubro ने 20 जुलाई को एक फाइलिंग में कहा कि अगर इसे बैठक में मंजूरी दी जाती है, तो 2 अगस्त डिविडेंड के लिए इक्विटी शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट होगी। हालांकि, कंपनी ने बायबैक के तहत वापस खरीदे जाने वाले इक्विटी शेयरों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 7:50 PM
Larsen & Toubro : 25 जुलाई को शेयर बायबैक और डिविडेंड पर होगा फैसला, जानिए कब है रिकॉर्ड डेट
लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) जल्द ही शेयर बायबैक और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान कर सकती है।

लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) जल्द ही शेयर बायबैक और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 25 जुलाई को होगी, जिसमें इस पर फैसला लिया जाएगा। लार्सन एंड टुब्रो ने 20 जुलाई को एक फाइलिंग में कहा कि अगर इसे बैठक में मंजूरी दी जाती है, तो 2 अगस्त डिविडेंड के लिए इक्विटी शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट होगी। हालांकि, कंपनी ने बायबैक के तहत वापस खरीदे जाने वाले इक्विटी शेयरों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया है।

मार्च तिमाही में 10% बढ़ा था मुनाफा

L&T ने कहा कि बोर्ड बैठक के समाप्त होने के तुरंत बाद फैसले के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा नहीं की है। मार्च 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में कंपनी ने 3,987 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो पिछले साल की समान तिमाही के 3621 करोड़ रुपये की तुलना में 10 फीसदी अधिक है।

कंपनी को मिले हैं ये बड़े ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें