लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) जल्द ही शेयर बायबैक और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 25 जुलाई को होगी, जिसमें इस पर फैसला लिया जाएगा। लार्सन एंड टुब्रो ने 20 जुलाई को एक फाइलिंग में कहा कि अगर इसे बैठक में मंजूरी दी जाती है, तो 2 अगस्त डिविडेंड के लिए इक्विटी शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट होगी। हालांकि, कंपनी ने बायबैक के तहत वापस खरीदे जाने वाले इक्विटी शेयरों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया है।