Data center stocks: डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़ी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बुधवार, 1 अक्टूबर को तगड़ी खरीदारी देखने को मिली। शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग में 13.75% तक बढ़कर रिकॉर्ड हाई ₹4,156 तक पहुंच गया। इस तेजी के पीछे असामान्य रूप से भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम था।