Get App

Data center stocks: सिर्फ 30 दिन में 82% का रिटर्न! जानिए इस डेटा सेंटर स्टॉक पर क्यों लट्टू हैं निवेशक

Data center stocks: डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने सिर्फ 30 दिनों में 82% रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीनों में इसने 168% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जानिए शेयरों में इस रिकॉर्ड तोड़ तेजी की क्या वजह है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:56 PM
Data center stocks: सिर्फ 30 दिन में 82% का रिटर्न! जानिए इस डेटा सेंटर स्टॉक पर क्यों लट्टू हैं निवेशक
नेटवेब टेक्नोलॉजीज का स्टॉक बुधवार को 11.85% की तेजी के साथ 4,081.00 रुपये पर बंद हुआ।

Data center stocks: डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़ी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बुधवार, 1 अक्टूबर को तगड़ी खरीदारी देखने को मिली। शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग में 13.75% तक बढ़कर रिकॉर्ड हाई ₹4,156 तक पहुंच गया। इस तेजी के पीछे असामान्य रूप से भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग वॉल्यूम औसत 36.43 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना बढ़कर 1.09 करोड़ शेयर हो गया। बीएसई पर भी 8.77 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जबकि पिछले दो हफ्तों में औसत डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम 3.91 लाख शेयर था।

नेटवेब के शेयरों का शानदार प्रदर्शन

पिछले कुछ समय से नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर लगातार निवेशकों की नजर भी हैं। बुधवार को स्टॉक 11.85% की तेजी के साथ 4,081.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर 82% तक बढ़ चुका है। वहीं, पिछले छह महीनों में इसने 168% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें