Get App

बीते हफ्ते उतार-चढ़ाव के बीच 31 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-54% की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार की नजर कोविड की स्थित पर लगी हुई है। इससे जुड़ी कोई भी पॉजिटिव खबर बाजार में तेजी ला सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2021 पर 12:29 PM
बीते हफ्ते उतार-चढ़ाव के बीच 31 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-54% की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Samco Securities की Yesha Shah का कहना है कि अगले हफ्ते बाजार की नजर मंथली एक्सपायरी औऱ ओमिक्रोन से जुड़ी खबरों पर रहेगी

24 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। इस हफ्ते 31 स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे रहे जिनमें 10-54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में इस हफ्ते 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

बीते हफ्ते कमजोर शुरुआत के बाद बाजार साप्ताहिक आधार पर लगभग सपाट ही बंद हुआ। गए हफ्ते ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। अंतत: बीएसई सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 112.57 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 57,124.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18.55 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 17,003.75 के स्तर पर बंद हुआ।

अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो गए हफ्ते बीएसई आईटी में 2.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं FMCG और हेल्थकेयर 1 फीसदी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ बीएसई ऑयल एंड गैस, पावर और Bankex में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो BSE Midcap इंडेक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि Smallcap इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें