मार्केट के मेगा ट्रेंड्स पर चर्चा करते हुए दिग्गज फंड मैनेजर और Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा ने अपनी बात रखी। तीन दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीर अरोड़ा सीएनबीसी-आवाज़ के साथ ऐसे समय में जुड़े हैं जब ईरान और इजरायल के बीच जंग और तेज हो गई है। लिहाजा हर कोई ये जानना चाहता है कि इस तनाव का बाजार पर क्या असर होगा। अब किन सेक्टर्स पर फोकस करना बेहतर होगा। समीर जी बताया कि मौजूदा बाजार में वो क्या कर रहे हैं। ये भी बताते चलें कि समीर अरोड़ा ने भी विशाल मेगा मार्ट में 1 फीसदी हिस्सा खरीदा है। साथ ही उन्होंने कहा की होटल्स में इंडियन होटल्स, लेमन ट्री, OMCs में HPCL और डिफेंस में BEL उनके पोर्टफोलियो में बना हुआ है। होटल्स पोर्टफोलियो में कोई नया शेयर नहीं जोड़ा है।