Get App

Helios Capital के समीर अरोड़ा से जानें, मौजूदा बाजार में क्या करें निवेशक, किन सेक्टर्स पर हो फोकस

समीर अरोड़ा का कहना है कि ईरान-इजरायल तनाव घटे तो दुनिया के लिए बेहतर होगा। न्यूक्लियर डील साइन होना दुनिया के लिए पॉजिटिव होगा। आगे US में ग्लोबल इक्विटी का एक्सपोजर घटेगा। वर्ल्ड फंड एक्स यूएस (World Fund Ex US) में एक्सपोजर बढ़ा है। बाजार का साल में 10-12 फीसदी बढ़ना सही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 2:17 PM
Helios Capital के समीर अरोड़ा से जानें, मौजूदा बाजार में क्या करें निवेशक, किन सेक्टर्स पर हो फोकस
समीर को नॉन-फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म थीम ठीक नजर आती है। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस खराब सेक्टर नहीं है। उन्होंने BEL में निवेश किया है

मार्केट के मेगा ट्रेंड्स पर चर्चा करते हुए दिग्गज फंड मैनेजर और Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा ने अपनी बात रखी। तीन दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीर अरोड़ा सीएनबीसी-आवाज़ के साथ ऐसे समय में जुड़े हैं जब ईरान और इजरायल के बीच जंग और तेज हो गई है। लिहाजा हर कोई ये जानना चाहता है कि इस तनाव का बाजार पर क्या असर होगा। अब किन सेक्टर्स पर फोकस करना बेहतर होगा। समीर जी बताया कि मौजूदा बाजार में वो क्या कर रहे हैं। ये भी बताते चलें कि समीर अरोड़ा ने भी विशाल मेगा मार्ट में 1 फीसदी हिस्सा खरीदा है। साथ ही उन्होंने कहा की होटल्स में इंडियन होटल्स, लेमन ट्री, OMCs में HPCL और डिफेंस में BEL उनके पोर्टफोलियो में बना हुआ है। होटल्स पोर्टफोलियो में कोई नया शेयर नहीं जोड़ा है।

समीर अरोड़ा की राय

समीर अरोड़ा का कहना है कि ईरान-इजरायल तनाव घटे तो दुनिया के लिए बेहतर होगा। न्यूक्लियर डील साइन होना दुनिया के लिए पॉजिटिव होगा। आगे US में ग्लोबल इक्विटी का एक्सपोजर घटेगा। वर्ल्ड फंड एक्स यूएस (World Fund Ex US) में एक्सपोजर बढ़ा है। बाजार का साल में 10-12 फीसदी बढ़ना सही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें