Get App

रिकॉर्ड हाई से अब भी 21% नीचे Lemon Tree Hotels के शेयर, क्या मौजूदा तेजी में हो पाएगी रिकवरी?

Lemon Tree Hotels Share Price: होटल और रिजॉर्ट्स चलाने वाली लेमन ट्री होटल्स के शेयरों में एक साल में काफी उतार-चढ़ाव दिखा है। पहले तो पांच ही महीने में इसने निवेशकों का पैसा 41 फीसदी बढ़ा दिया लेकिन फिर 5 ही महीने में यह 21 फीसदी फिसल गया। हालांकि इस महीने यह 6 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। जानिए कि क्या इसमें अभी पैसे लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 6:37 PM
रिकॉर्ड हाई से अब भी 21% नीचे Lemon Tree Hotels के शेयर, क्या मौजूदा तेजी में हो पाएगी रिकवरी?
Lemon Tree Hotels Share Price: होटल और रिजॉर्ट्स चलाने वाली लेमन ट्री होटल्स के शेयर अब सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद एक बार फिर उड़ने को तैयार है।

Lemon Tree Hotels Share Price: एक साल के निचले स्तर स्तर से 5 महीने में करीब 41 फीसदी उछलकर लेमन ट्री होटल्स के शेयर मई की शुरुआत में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। फिलहाल इस हाई से यह 21 फीसदी नीचे है। हालांकि अब सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद यह एक बार फिर उड़ने को तैयार है। इस महीने 6 फीसदी यह पहले ही चढ़ चुका है। ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से इसमें गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए। शुक्रवार 22 नवंबर को बीएसई पर यह 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 124.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Lemon Tree Hotels में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

लेमन ट्री होटल्स में अभी रिनोवेशन काम चल रहा है, इसे बावजूद ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि सितंबर तिमाही के नतीजे उसकी उम्मीदों से बेहतर रहे। इसका EBITDA मार्जिन 44.6 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 46 फीसदी रहा। लागत पर बेहतर नियंत्रण और रेवेन्यू के उम्मीद से 3 फीसदी बेहतर होने के चलते इसे सपोर्ट मिला। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में इसका EBITDA मार्जिन 60 फीसदी पर पहुंच सकता है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2025-27 में इसका रेवेन्यू सालाना 11 फीसदी और EBITDA सालाना 21 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 158 रुपये पर फिक्स किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें