Lemon Tree Hotels Share Price: एक साल के निचले स्तर स्तर से 5 महीने में करीब 41 फीसदी उछलकर लेमन ट्री होटल्स के शेयर मई की शुरुआत में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। फिलहाल इस हाई से यह 21 फीसदी नीचे है। हालांकि अब सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद यह एक बार फिर उड़ने को तैयार है। इस महीने 6 फीसदी यह पहले ही चढ़ चुका है। ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से इसमें गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए। शुक्रवार 22 नवंबर को बीएसई पर यह 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 124.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
