Get App

Lemon Tree Share Price: 79% की तेजी थमेगी या आगे भी कमाई का मौका? एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Lemon Tree Share Price: होटल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) के शेयरों में इस साल शानदार तेजी दिखी है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 1:20 PM
Lemon Tree Share Price: 79% की तेजी थमेगी या आगे भी कमाई का मौका? एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
खुद के मालिकाना हक और लीज पर लिए गए कमरों के हिसाब से लेमन ट्री होटल्स मिड-मार्केट होटल चेन में देश की सबसे बड़ी और ओवरऑल तीसरी सबसे बड़ी होटल कंपनी है।

Lemon Tree Share Price: होटल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) के शेयरों में इस साल शानदार तेजी दिखी है। इस साल अब तक यह 79 फीसदी रिटर्न दे चुका है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट सर्विसेज के मुताबिक अभी यह 110 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है।

यह मौजूदा भाव से करीब 28 फीसदी अपसाइड है। अभी इसके शेयर बीएसई पर 86.25 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ा रही है, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पटरी पर लौट रही हैं, वेडिंग सीजन डिमांड में सुधार समेत प्रोफेशनल यात्राओं में तेजी के चलते लेमन ट्री के कारोबार में मजबूती दिख रही है। इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है।

Jewellery Stocks on this Dhanteras: धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने की है परंपरा, स्टॉक्स ने भी कराई है शानदार कमाई

Lemon Tree Hotels में क्यों पैसे लगाने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें