LIC IPO : सैंक्टम वैल्थ के हेमांग कपासी (Hemang Kapasi) ने कहा कि 30 सितंबर, 2021 को एलआईसी (LIC) की एम्बेडेट वैल्यू (embedded value) 5.4 लाख करोड़ रुपये थी। इस तरह की लिस्टेड इंश्योरेंस कंपनियां एम्बेडेड वैल्यू से 2.5-4 गुने पर कारोबार कर रही हैं। अगर इस ऊपरी मल्टीपल्स के औसत को लें और इसे LIC के ईवी पर लागू करें तो भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन (market capitalization) 15-17 लाख करोड़ रुपये हो सकती है। हालांकि, LIC को उसके आरओई (ROE) के कारण ज्यादा मल्टीपल मिल सकता है, जो प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में ज्यादा है।