LIC का शेयर शुक्रवार को सिर्फ 653 रुपये का रह गया। इश्यू प्राइस से यह शेयर करीब 32 फीसदी टूट चुका है। यह शेयर 17 मई को BSE और NSE पर लिस्ट हुआ था। उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। इस हफ्ते एंकर इवेस्टर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर इसमें बड़ी गिरावट दिखी है।