LIC के शेयरों की पिटाई जारी है। बुधवार को इस शेयर का प्राइस (LIC Share Price) 0.99 फीसदी गिरकर 814.95 रुपये पर आ गया। यह शेयर 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। यह शेयर इश्यू प्राइस (Issue Price) से करीब 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर यह 867 रुपये पर लिस्ट हुआ।