Closing Bell: सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ
फिन निफ्टी एक्सपायरी पर बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा की तेजी पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही।
Coal India, Bharti Airtel, Adani Ports, Tata Motors और Adani Enterprises निफ्टी का टॉप गेनर रहा जबकि IndusInd Bank, Cipla, Dr Reddy's Laboratories, TCS और Asian Paints निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी, आईटी इंडेक्स , पावर, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिला
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.97 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 66,079.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 177.50 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 19689.85 के स्तर पर बंद हुआ।