L&T Share Buyback: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) अपने करीब 10,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी। यह पहला मौका है, जब कंपनी शेयरधारकों से वापस शेयर खरीदेगी। कंपनी की ओर से शेयर वापस खरीदने की इस प्रक्रिया को शेयर बायबैक (Share Buyback) कहते हैं। L&T ने एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने 3.33 करोड़ शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों कैपिटल का करीब 2.4 प्रतिशत है। कंपनी इन शेयरों को अधिकतम 3,000 रुपये के भाव पर वापस खरीदेगी। यह L&T के मौजूदा बाजार भाव से करीब 17 प्रतिशत अधिक है।