Get App

L&T Share Buyback: एलएंडटी 17% अधिक कीमत पर वापस खरीदेगी अपने शेयर, करीब ₹10,000 करोड़ करेगी खर्च

L&T Share Buyback: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) अपने करीब 10,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी। यह पहला मौका है, जब कंपनी शेयरधारकों से वापस शेयर खरीदेगी। कंपनी की ओर से शेयर वापस खरीदने की इस प्रक्रिया को शेयर बायबैक (Share Buyback) कहते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 25, 2023 पर 7:04 PM
L&T Share Buyback: एलएंडटी 17% अधिक कीमत पर वापस खरीदेगी अपने शेयर, करीब ₹10,000 करोड़ करेगी खर्च
L&T के बोर्ड ने 3.33 करोड़ शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है

L&T Share Buyback: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) अपने करीब 10,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी। यह पहला मौका है, जब कंपनी शेयरधारकों से वापस शेयर खरीदेगी। कंपनी की ओर से शेयर वापस खरीदने की इस प्रक्रिया को शेयर बायबैक (Share Buyback) कहते हैं। L&T ने एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने 3.33 करोड़ शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों कैपिटल का करीब 2.4 प्रतिशत है। कंपनी इन शेयरों को अधिकतम 3,000 रुपये के भाव पर वापस खरीदेगी। यह L&T के मौजूदा बाजार भाव से करीब 17 प्रतिशत अधिक है।

L&T के शेयर मंगलवार 25 जुलाई को 2,561.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह L&T अपने शेयरों को मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी अधिक के भाव पर खरीदेगी। हालांकि L&T को अभी इस शेयर बायबैक पर शेयरहोल्डरों और मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI)से मंजूरी लेना बाकी है।

इससे पहले साल 2019 में भी L&T ने 9,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया था, लेकिन सेबी ने नियमों का अनुपालन न करने का हवाला देते हुए इसे मंजूरी देने से मना कर दिया था। इसके बाद L&T की ओर से शेयर बायबैक की यह दूसरी कोशिश है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें